मुंबई में कुर्बानी के बकरे पर बखेड़ा खड़ा हो गया तो यूपी में कुर्बानी को लेकर योगी सरकार का नया फरमान आया है. योगी सरकार ने तय कर दिया है कि बकरीद पर क्या करना है, क्या नहीं करना है. बकरीद के साथ-साथ कांवड़ यात्रा को लेकर भी योगी सरकार की गाइडलाइन आई है. इन दो आयोजनों को लेकर यूपी पुलिस को कमर कसकर बांधना पड़ रहा है. तैयारी में पूरा जोर लगाना पड़ रहा है. कल यानी 29 जून को बकरीद है 4 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है मतलब यह कि अब यूपी पुलिस दोनों परीक्षाएं पर करनी है इसीलिए यूपी पुलिस को शहर शहर गस्त लगानी पड़ रही है योगी सरकार का आदेश है तय जगह पर ही कुर्बानी होगी कुर्बानी के लिए जगह पहले से तय होगी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होगी विवादित जगहो पर कुर्बानी नहीं होगी धार्मिक गतिविधि के लिए ट्रैफिक बाधित नहीं होगा
Posted inDelhi