जनपद पंचायत बाबई चीचली के ग्राम पंचायत बारहा बड़ा में दो दिन में लगातार बारिश को नहीं झेल पाई पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल लगातार हो रही बरसात में हादसे का सबब बन रही है। कल रात बारिश के बाद कल दिन मे दीवार गिरने से हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ कोई जनहानि भी नहीं हुई। क्षेत्र वासियों की सूचना पर पंचायत कर्मचारी नहीं आए और मलबा नहीं हटाया। ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि यह पंचायत कई बार भ्रष्टाचार के मामले में चर्चा में रही है जब दीवाल बन रही थी तब भी लोगों ने उन्हें गुणवत्तापूर्ण काम करने की हिदायत दी थी लेकिन चंद पैसों के लालच में गुणवत्ता हीन काम कर शासकीय राशि का गबन किया होगा और नतीजा यह हुआ कि 2 वर्ष भी नहीं हो पाए और दीवार गिर गई करीब 30/40 फीट की दीवार ढहने से बाकि जर्जर दीवार को हटाने व मरम्मत के लिए फिलहाल पंचायत के पास कोई बजट उपलब्ध नहीं है पहले ही आए बजट में यदि गुणवत्ता से काम हो जाता तो आज पंचायत को इतना नुकसान नहीं होता चंद पैसे बचाने के चक्कर में शासन प्रशासन के आला अधिकारियों की अनदेखी का खामियाजा ग्राम वासियों को भुगतना पड़ता है
Posted inMadhya Pradesh