स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आम नागरिकों ने स्टॉपेज की मांग क्यू ना गोटेगांव मे भी स्पेशल train 🚂 रुकना चाइए। क्यू कि गोटेगांव से आम जनता से लेकर नेता/अभिनेता सभी का आना जाना लगा ही रहता है जो काम आम जनता के जिले से नही हुआ करते बो काम आम जनता को भोपाल जाकर ही करना होता है। *इस के अलावा गोटेगांव के समीप इतना बड़ा दरसनिक स्थल है परम्हंशी गंगा आश्रम जहा दूर दूर से आश्रम से जुड़े लोगो का आना जाना लगा ही रहता है। * इस बरस गुरु जी का चातुर्मास भी चल रहा है और लगभग अधिकतर परमहंस गंगा आश्रम में ही चातुर्मास अनुष्ठान किया जाता है *गोटेगांव से लगभग 5 किलो मीटर की दूरी पर *श्री श्री बाबा श्री जी का भी पवित्र धाम है बहा पर भी कुछ इसी तरह दर्शनार्थी बड़ी दूर दूर से आया करते है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की आम जनता का यही मत है की इस प्रधान मंत्री जी की पहल और हमारे क्षेत्र के नेताओं की मेहनत का लाव आम जन मानस को प्राप्त होना चाइए।
Posted inMadhya Pradesh