संपूर्ण जिले में अब तक 191.8 मिमी वर्षा दर्ज – श्रीधाम नरसिंहपुर जिले में एक जून से 27 जून तक की अवधि में औसत रूप से कुल 191.8 मिमी अर्थात 7.5 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 27 जून की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 139.6 मिमी वर्षा अर्थात 5.49 इंच वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 192 मिमी, गाडरवारा में 160 मिमी, गोटेगांव में 62 मिमी, करेली में 135 मिमी और तेंदूखेड़ा में 149 मिमी वर्षा आंकी गई है। अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जून तक तहसील नरसिंहपुर में 208 मिमी, गाडरवारा में 245 मिमी, गोटेगांव में 111 मिमी, करेली में 159 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 236 मिमी वर्षा आंकी गई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 73.60 मिमी अर्थात 2.90 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 64 मिमी, गाडरवारा में 38 मिमी, गोटेगांव में 111 मिमी, करेली में 47 और तेन्दूखेड़ा में 108 मिमी वर्षा हुई
Posted inMadhya Pradesh