बारादेवी प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 1/329,राजधानी मार्ग,अम्बिकापुरम् शुक्लागंज में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र- छात्राओ को टैबलेट वितरित किए गए।संस्थान के प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्य व समाजसेविका पूर्णिमा मूर्खजी,प्रधानाचार्य भरत नाथ योगी वरिष्ठ प्राचार्य सूर्यबली ने छात्र- छात्राओं को टैबलेट वितरित किए ।संस्थान के प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओ को लक्ष्य निर्धारित कर पढाई करने का आहृान किया। उन्होंने कहा कि परिश्रम सफलता की कुंजी होती है। बिना परिश्रम के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है।जब तक लक्ष्य निर्धारित कर सही दिशा में परिश्रम नहीं किया जाएगा तब तक सफलता नहीं मिल सकती हैं।इस मौके पर आईटीआई बारादेवी के प्रधानाचार्य भरत नाथ योगी ने बताया कि जरूरतमंद युवाओं को टैबलेट वितरित किया जाना सरकार की तरफ से उपहार हैं ,व टैबलेट प्रशिक्षणार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने मे मददगार होगा । कार्यक्रम के दौरान अदम्य शुक्ला,वैभव ,सौरभ, रोहित ,इत्यादि प्रचार्य उपस्थित रहे।
Posted inuttarpradesh