प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों अमेरिकी दौरे पर थे और यहां पर उनके लिए व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया गया था। इस डिनर में मुकेश अंबानी से लेकर आनंद महिंद्रा जैसे भारतीय रईस, गूगल के सुंदर पिचाई से लेकर माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला जैसे भारतीय मूल के सीईओ शामिल हुए थे। इसके अलावा अमेरिका के बड़े-बड़े रईसों ने इस आयोजन में शिरकत कर पीएम मोदी के साथ डिनर किया था। इन अमेरिकी अरबपतियों में जेम्स क्राउन भी शामिल थे, जिनका एक सड़क हादसे में निधन हो गया है। *70वें जन्मदिन को कर रहे थे सेलिब्रेट। बता दे हादसे वाले दिन जेम्स क्रॉउन अपना 70 वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे। क्रॉउन फैमिली शिकागो के सबसे अमीर परिवारों में शामिल है। जेम्स क्राउन ने जेपी मॉर्गन चेज के बोर्ड मेंबर समेत कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाई थी ।उन्होंने 1990 के दशक की शुरूआत से जेपी मॉर्गन के बोर्ड में काम किया था। अमेरिकी अरबपति और दिग्गज इनवेस्टर जेम्स क्रॉउन हादसे का शिकार तब हुए, जब वे कार रेसिंग कर रहे थे। इसी दौरान अमेरिकी कारोबारी और इन्वेस्टमेंट फर्म हेनरी क्रॉउन एंड कंपनी के चेयरमैन जेम्स की कार अनियंत्रित होकर बैरियर से टकरा गई और उनका निधन हो गया। *कोलोराडो के वुडी क्रीक में हुआ हादसा। जेम्स ब्राउन के सड़क हादसे में निधन के बाद पिटकिन काउंटी कोरोनर कार्यालय की ओर से एक रिलीज जारी की गई है ,जिसमें कहा गया कि जेम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे, फिलहाल कार दुर्घटना को उनके निधन की वजह माना जा रहा है ।
Posted inNational