BMC अधिकारी पर उद्धव समर्थकों का हमला, MLA पर भी संगीन आरोप एंकर-मुंबई में ED ने 15 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय की ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की है, उनमें महाराष्ट्र के पू्र्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के परिवार के कई करीबियों के नाम भी शामिल हैं. आपको बता दें कि BMC के कोविड सेंटर घोटाले की जांच के लिए ED ने ये छापेमारी की है.
Posted inDelhi
दिल्ली – BMC अधिकारी पर उद्धव समर्थकों का हमला, MLA पर भी संगीन आरोप
