दिल्ली – 300 से ज्यादा सड़के बंद, हर तरफ लैंडस्लाइड से तबाही, हिमाचल-उत्तराखंड में हजारों टूरिस्ट…

मॉनसून के एक्टिव होते ही देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी राज्यों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। वहीं, उत्तराखंड में भी लगातार बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ, जिससे कई सड़कें अवरूद्ध हो गई, जबकि गंगा सहित कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को फ्लैश फ्लड और लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया, जिससे सैकड़ों यात्री मंडी में ही फस गए। *हिमाचल उत्तराखंड में 300 से ज्यादा सड़के ब्लॉक। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते करीब करीब 301 साल के बंद कर दी गई है और उत्तराखंड में करीब 43 सड़के बंद है। इसी को देखते हुए सीएम धानी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि अगर मौसम खराब है तो अपनी यात्रा रोक दें और मौसम विभाग के पूर्वानुमान का पालन करें। वहीं, हिमाचल में 140 पावर ट्रांसफॉर्मर बाधित हुए। मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि लैंडस्लाइड के चलते ब्लॉक हुआ मंडी-कुल्लू मार्ग वाया कटोला लगभग 20 घंटे बाद खोला गया और छोटे वाहनों को अब इससे भेजा जा रहा है। *यात्रियों के लिए जारी हुए एडवाइजरी। राज्य में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर यातायात और पर्यटन पुलिस ने सोमवार को एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और नदियों और नाले वाले स्थानों पर नहीं जाने को कहा है। *30 जून तक खोली जाएंगी सभी सड़कें। पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भारी बारिश के कारण 301 सड़कें अवरुद्ध हो गई है। इनमें से 180 सड़कें सोमवार शाम तक खोला जाना था। वही, 15 सड़कों को आज यानी मंगलवार को खोला जाएगा और बाकी की बची सड़कों को 30 जून तक खोल दिया जाएगा। *मंडी में फंसे हैं यात्री। चंडीगढ़ से आई एक यात्री ने बताया कि वह रविवार शाम से मंडी में फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से काफी परेशानी भी हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर होटलों की संख्या और ठहरने की जगह भी सीमित है। आगे उन्होंने बताया कि मंडी आने-जाने के रास्ते पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा है। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने इस मार्ग पर कई जगहों पर यातायात रोक दिया है। *हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही, 28 और 29 जून के लिए मौसम विभाग ने गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को सोलन और हमीरपुर जिलों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई और शिमला, मंडी और कुल्लू में भारी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही, फसलें, घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, हमीरपुर और शिमला जिलों में एक-एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में डूब गया। साथ ही, बारिश से 11 घरों और कई वाहनों के साथ साथ चार गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *