क्रिप्टोकरेंसी, आईटी टीम और चीन कनेक्शन… मुंबई, सूरत और राजस्थान से टास्क फ्रॉड गैंग के 6 आरोपी गिरफ्तार महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने ऐसे रैकेट को पकड़ा है, जो पूरे कॉर्पोरेट स्टाइल में काम करते हुए धोखाधड़ी कर पैसे कमाता था. पुलिस का कहना है कि इस रैकेट के एक आरोपी ने क्रिप्टोकरेंसी के जरिए किसी चीनी नागरिक को भी पैसे भेजे थे. पुलिस के अनुसार, आरोपी टास्क फ्रॉड के जरिए ठगी को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.