लखीसराय जिले के 32 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री ललित कुमार और लखीसराय एसपी श्री पंकज कुमार एवं अभियान एसपी श्री मोतीलाल के दिशा निर्देश पर डी कंपनी बन्नू बगीचा के कंपनी कमांडर श्री इशांत राठी के द्वारा नशा मुक्ति का अभियान सोमवार 26 जुन को चलाया गया। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनूबगीचा , जागृति कोचिंग सेंटर गोहडी, शारदा कोचिंग सेंटर बियर चौक और हैप्पी सक्सेस प्वाइंट बीयर चौक के बच्चों ने भाग लिया और प्रभात फेरी के माध्यम से नशा से होने वाले नुकसान के बारे में गांव-गांव घूमकर संदेश दिया। इनलोगो ने कहा कि नशा से क्या क्या नुकसान हो सकता है इसके साथ भिन्न-भिन्न तरह के कार्यक्रम चलाए गए जिसमें संगीत, भाषण ,चित्रकला व निबंध लेखन का प्रतियोगिता कराया। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र को पुरस्कार एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित क्या गया। इस कार्यक्रम में शामिल बन्नू बगीचा थाना प्रभारी संजीव कुमार, एसएसबी के जवान एवं शिक्षक गन चानन प्रखंड के प्रमुख श्री दिनेश लाल यादव उपस्थित थे।
Posted inBihar