दिल्ली – केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा पर संकट, उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र, दिल्ली…. मानसून …

दिल्ली – केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा पर संकट, उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र, दिल्ली…. मानसून …

मौसम की एंट्री के साथ ही पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देश के तमाम राज्यों में हाहाकार मचा है। हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है तो वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं के बीच केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा पर ब्रेक लगा है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर उत्तराखंड में रेड अलर्ट और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। *मंडी में भूस्खलन के कारण लगा लंबा जाम। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली हाईवे के पास भूस्खलन हुआ है, जिसके कारण रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम है। *उत्तराखंड में भूस्खलन, चार धाम यात्रा पर संकट। उत्तराखंड में मानसून की बारिश में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की तस्वीरें सामने आ रही है। रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की वजह से सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। बद्रीनाथ धाम से 4 किलोमीटर दूर ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर पानी के तेज बहाव के साथ बड़े-बड़े पत्थर आने से रास्ता बंद हो गया है। जिससे बद्रीनाथ यात्रा भी रोक दी गई है। *भारी बारिश के चलते रुकी केदारनाथ यात्रा, उत्तराखंड के जिलों में ऑरेंज अलर्ट। बादल फटने के बाद मिट्टी, पानी, पत्थर और भारी मलबा जगह जगह फैल गया है। तस्वीरों में ऊपर से आ रहा पानी का तेज बहाव साफ नजर आ रहा है। कुल्लू में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ के बीच करीब एक दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। पहाड़ों के ऊपरी हिस्से से अचानक आई बाढ़ गाड़ियों को साथ बहा ले गई। जेसीबी मशीन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को पानी से बाहर निकाला गया। प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों और पर्यटकों से बरसात में सावधान रहने की अपील की है। *राजस्थान में भी बारिश से कई इलाके जलमग्न। राजस्थान में भी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव है। आईएमडी के अनुसार, श्री गंगानगर इलाके में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। *मौसम की बारिश में कई हादसे। मौसम की बारिश में मुंबई में हादसों का सिलसिला शुरू हो गया। मुंबई में एक तीन मंजिला इमारत की बालकनी भरभराकर सड़क पर आ गिरी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने मुंबई में आज भी भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। *असम में बाढ़ के हालात। असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और करीब 5 लाख लोग इसकी चपेट में है। ब्रह्मपुत्र समेत राज्य की प्रमुख नदियां अलग-अलग स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *