पिछले 3 वर्षों से टाटा सिजुआ तीन नंबर में लाइन है ही नहीं और बिजली अगर होगी नहीं तो डिजिटल इंडिया कैसे बन पाएगा यह एक बहुत बड़ा सवाल है वोट लेते वक्त तो लोग बड़े-बड़े वादे करते हैं मगर धरातल पर काम करने के लिए जनप्रतिनिधि के पास वक्त नहीं है की आम जनता के दुखों को सुन पाए और उसका निवारण कर पाए ! जी हां टाटा सिजुआ तीन नंबर जहां पर पिछले 3 वर्षों से बिजली है ही नहीं आप सोच सकते हैं झारखंड जहां से कोयला बाहर के राज्य में जाती है वहीं पर धनबाद के जगह में टाटा सिजुआ तीन नंबर की यह स्थिति है कि पिछले 3 वर्षों से वहां पर बिजली है ही नहीं सोचिए वहां के आम जनता कैसे अपने बाल बच्चे को शिक्षा दे पाते होंगे मगर जनता की सुनने वाला कौन है हमारे सीनियर रिपोर्टर दीपक सिंह ने ग्राउंड रिपोर्टिंग करके जनता से बातचीत की जहां पर जनता ने अपनी बातों को रखा अपने दुख को बताया और उन्होंने यह भी कहा कि 2024 का चुनाव में हम वोट नहीं देंगे किसी को हम अपना कीमती वोट जनप्रतिनिधि को देखकर उन्हें सत्ता पर बैठ आते हैं ताकि वह हमारे दुखों को दूर कर सके मगर आज ऐसी स्थिति बन गई है कि उनके पास हमारे लिए वक्त ही नहीं है जनता ने कहा कि हम Newz इंडिया 24 चैनल के माध्यम से कहना चाहेंगे कि अगर 3 वर्षों से बिजली कहीं पर नहीं होगी तो आप सोच सकते हैं कि उस जगह की स्थिति क्या होगी क्या हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि जो सोच है डिजिटल इंडिया बनाने की क्या बिजली के बिना यह पॉसिबल हो सकती है यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है हम लोग आज झारखंड स्टेट लाइन के लिए एक एप्लीकेशन लिखेंगे और चाहेंगे कि हम लोग को भी कनेक्शन दिया जाए जिसकी बिजली बिल हम देने के लिए भी तैयार हैं मगर हमें लाइन दिया जाए हमें किसी से कोई शिकायत नहीं है मगर हम अंधेरे में हैं तो हम वोट के समय वोट क्यों दें
Posted inJharkhand