दिनांक 25.6.2023 से भीम आर्मी भारत एकता मिशन देवघर के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार दास एव जिला सचिव कृष्णा कुमार के नेत्रत्व में गांव चलो अभियान का शुभारंभ किया गया प्रदेश केमेटी झारखंड के आदेशानुसर देवघर जिला मे भीम आर्मी के द्वार गांव चलो अभियान का शुरूवात किया गया! पहिले दिन मुखय रूप से चार गावो का दौरा किया जिसमें बसवरिया, धोवाटाड़, लखनगड़िया, राजाडीह शामिल रहा कार्यक्रम में सेकंडो लोगो ने भीम आर्मी का दामन थामा! साथ ही जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार दास ने कहा की हम बहुजन समाज का उत्थान तभी होगा जब हमलोग बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर और मान्यवर काशीराम साहब के विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे !साथी जिला सचिव कृष्ण कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गांव चलो अभियान का मुख्य कारण यह है कि अपने बहुजन समाज के लोगों को बहुजन महापुरुषों के विचारधारा को बताते हुए एव अपने वोटों का अधिकार से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए जिला सचिव कृष्ण कुमार ने कहा की हमारे बहुजन समाज के लोगों को अन्य राजनीतिक पार्टियों ने आज तक केवल इस्तमाल करने का काम किया है लेकिन अब हमारे समाज के लोग जाग चुके हैं और इन सभी चीज़ों को सभी लोग भली-भांति समझ रहे हैं और हमारा मकसद भी यहीं है कि हम अपने समाज के लोगों को इन्हि सारी बातों से अवगत कराए !साथ ही ग्रामिनो के आम समस्या को भी सुनने का काम किया है! मोके पर मोजुद भीम आर्मी के जिला कोषाध्यक्ष संजय दास,जिला संयोजक डबलू बौद्ध, देवघर प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष ,प्रभारी सूरज कुमार दास, , देवीपुर प्रखण्ड सचिव रवीन्द्र कुमार दास,नगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दास, देवघर प्रखण्ड उपाध्यक्ष संजीत दास, पंचायत अध्यक्ष बसवरिया के पद पर बब्लू कुमार दास, सचिव दिनेश कुमार दास, मिदिया प्रभारी मंटू दास,पिछरीबाद पंचायत अध्यक्ष बिनोद कुमार दास, सचिव शंकर दास, उपाध्याय शशि कुमार, कोषध्यक्ष मुन्ना कुमार दास, मिडियाप्रभारी युवराज कुमार साथ ही राजाडीह पंचायत अध्यक्ष राजू दास, सचिव पिंटू कुमार अम्बेडकर को नियुक्त किया गया ! मुकेश कुमार, सिकंदर कुमार, उज्जवल दास, नंदलाल दास, सागर कुमार, पिंटू कुमार दास,सुनील ,जितेंद्र दास,दिलीप दास सारठ प्रखंड उपाध्यक्ष,भुनेश्वर दास पंचायत अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Posted inJharkhand