विगत 16 जून को रिलीज हुई आदिपुरुष फिल्म को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने फिल्म को उत्तराखंड में प्रतिबंधित किए जाने की मांग की। पदाधिकारियों ने तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर फिल्म के निर्माता-निर्देशक, कलाकारों एवं सेंसर बोर्ड के पदाधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। अग्रवाल सभा के किच्छा नगर कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारी तहसील परिसर पहुंचे। किच्छा तहसील प्रशासन के माध्यम से अग्रवाल सभा ने मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। पदाधिकारियों ने कहा कि धार्मिक ग्रंथ रामायण पर आधारित आदि पुरुष फिल्म में सनातन धर्म की भावनाओं को आहत करने का काम किया गया है। फिल्म में टपोरी एवं गली छाप डायलॉग प्रदर्शित किए जाने से हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है एवं धार्मिक ग्रंथ के तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर गलत ढंग से पेश किया जा रहा है। अग्रवाल सभा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आदि पुरुष फिल्म को उत्तराखंड में प्रतिबंधित किए जाने तथा निर्माता-निर्देशक कलाकारों एवं सेंसर बोर्ड के पदाधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की।
Posted inMadhya Pradesh