छिंदवाड़ा- मखदूम हजरत भैयाजी अताउल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलेह का 100 वा va उर्स मुबारक बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। 22 जून को परचम कुशाई मिलाद शरीफ 23 जून को इस्तेमाई निकाह में 17 दूल्हा दुल्हन के निकाह हुए कमेटी के द्वारा गिरस्ती का सभी सामान दिया गया। दोपहर में लाइफ केयर हॉस्पिटल के जानिब से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कमेटी के द्वारा विकलांगों को ट्राई साइकिल और जो लोग सही नहीं सुन पाते थे उनको मशीन दी गई। और रात में मौलाना मुफ्ती समसुद्दीन कादरी मरकाना राजस्थान ने तकरीर फरमाए । और 24 जून को शानदार कव्वाली का प्रोग्राम किया गया जिसमें की सरफराज चिश्ती कव्वाल और उनके हमनवा और हाजी मुकर्रम अली वारसी उनके हमनवा ने रात भर कव्वाली का समा बांधा रहा। 25 जून को सुबह हजरत भैया जी अताउल्लाह शाह रहमतुल्ला अलेह का कुल शरीफ हुआ । उर्स में सभी धर्म के लोग शामिल हुए।छिंदवाड़ा जिले के अलावा दूसरे जिले से आए हुए सिवनी नागपुर जबलपुर भोपाल बैतूल से आए हुए जायरीनो ने जियारत की उर्स कमेटी सदर हाजी जमालुद्दीन लाल साहब ने जानकारी देते हुए बताया।
Posted inMadhya Pradesh