‘पुतिन का अजेय होने का भ्रम हुआ दूर, उन्होंने चखा डर का असली स्वाद’, बोले दिग्गज रूसी ग्रैंडमास्टर कास्परोव पुतिन ने भले ही वैगनर ग्रुप के विद्रोह को समझौता कराकर खत्म कर दिया है लेकिन इससे उनकी छवि भी काफी प्रभावित हुई है. रूस- यूक्रेन युद्ध को लेकर अक्सर अपने ही देश में पुतिन के खिलाफ आवाज उठती रही है और अब येवगेनी की बगावत को लेकर दिग्गज शतरंज खिलाड़ी (ग्रैंडमास्टर) रहे पूर्व विश्व चैंपियन गैरी कास्परोव ने भी पुतिन को निशाने पर लिया है. उन्होने दो टूक कहा है कि पुतिन का अजेय होने का भ्रम दूर हो गया है.