बॉलीवुड की हॉरर फ्रैंचाइजी ‘1920’ में नई फिल्म इस शुक्रवार रिलीज हुई. ‘1920: हॉरर ऑफ हार्ट्स’ को बिना किसी तगड़े प्रमोशन भी नहीं हुआ और न ही फिल्म से किसी बड़े स्टार का नाम जुड़ा है. लेकिन फिर भी नई फिल्म ने बड़ी फिल्मों के बीच अपनी कमाई से सरप्राइज कर दिया है.
दिल्ली – ‘1920’ ने पहले दिन की बड़ी फिल्मों से बेहतर कमाई, न प्रमोशन-न स्टार्स का नाम फिर भी किया…
