छात्र/छात्राओं की कोचिंग व्यवस्था ठीक न होने को लेकर शिक्षको ने रखी मांग
शिक्षको ने एसडीओपी महोदय को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा
व्यूरो रिपोर्ट मनोज शर्मा कैलारस
एंकर- मुरैना जिले के कैलारस शहर में करीबन 150 कोचिंग संचालन है,आपको वतादे कि पुरानी सब्जी मंड़ी में अधिक कोचिंग है,कोचिंग पर भारी छात्र पढ़ने आते है,कुछ दिन पहले एस डीओपी कैलारस द्वारा आदेश जारी किए गए थे, तीन दिन छात्र कोचिंग पर आएंगे एवं,दूसरे तीन दिन छात्राएं पढ़ने आयेगी ,यह नियम आवारा तत्वों की वजह से परेशानी बनी हुई थी ।आज कैलारस शहर के आम नागरिक एवं कोचिंग संचालक कैलारस थाना में एस डीओपी महोदय के पास पहुचे छात्र /छात्राये भी मौजूद थी अपनी अपनी समस्या वताई गई, एस डीओपी महोदय ने कोचिंग संचालको वताया कि छात्र/छात्राओं के कार्ड जारी करे, और सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये, ताकि पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को समस्या नही आये।कोचिंग सेंटर भी नियमित रूप से चलते रहे।और इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला एवं छात्रों के पाल को ने ज्ञापन देकर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने को एसडीओपी महोदय से अनुरोध किया इस मौके पर अरुण शर्मा शिक्षक यूनियन संघ अध्यक्ष अफजल शिक्षक प्रवक्ता रुद्राक्ष जी उपाध्यक्ष आशीष गर्ग कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा मोनू शर्मा महेंद्र धाकड़ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
वाइट- संजय कोच्छा एस डीओपी कैलारस
वाइट-छात्र
वाइट-शिक्षक