गोटेगांव – विधानसभा अंतर्गत पारस मैरिज गार्डन मे दो दिवसीय रोजगार कुंभ का आयोजन किया गया जिसमें विगत दिवस दिन शनिवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए रोजगार कुंभ के संयोजक जितिन राज ने कहा कि इस रोजगार महाकुंभ में 30 से ज्यादा कंपनियों ने सहभागिता दी जिसमें जिओ फाइबर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस भारत फाइनेंस लिमिटेड पेटीएम प्राइवेट लिमिटेड अन्नपूर्णा फाइनेंस बजाज आलियांज जय भारत मोटर्स गुजरात कॉसमॉस मैन पावर लिमिटेड कॉल क्यों नहीं होती हो प्राइवेट लिमिटेड टाटा मोटर्स ग्रुप यजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रेड टाउन इंडिया कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान जैसी बड़ी कंपनिया शामिल हुईं, रोजगार कुंभ में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से 900 आवेदन आये जिसमें से रोजगार कुंभ मे कंपनियों द्वारा लगभग 500 युवक-युवतियों को 15000 से लेकर 35000 तक के बेस प्राइसो में हायर किया,
Posted inMadhya Pradesh