भूटान में हुई बारिश के कारण असम बाढ़ की चपेट में आ गया है. गुरुवार को बाढ़ की स्थिति बिगड़ने से असम के 22 जिलों में लगभग 4.96 लाख लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं. तामुलपुर में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बाढ़ प्रभावित जिलों में 14091.90 हेक्टेयर फसल भूमि बाढ़ के पानी में डूब गई है.
Posted inNational
असम – भूटान से बहने वाली नदियों ने असम में मचाई तबाही, लगभग पांच लाख लोग प्रभावित….
