रूस में सबसे बड़ा संकट गहरा गया है. आशंका है कि यहां तख्तापलट हो सकता है. पुतिन की निजी मिलिशिया वैगनर ग्रुप ने विद्रोह करने का फैसला ले लिया है. वैगनर ग्रुप और रूस की सेना के बीच तनाव पैदा हो गया है. रूस से जुड़े लड़ाकू समूह के सरगना येवगेनी प्रिगोझिन ने मॉस्को को सजा देने और बदला लेने की कसम खाई रोस्तव सिटी में सेना ने एक इमारत पर कब्जा कर लिया है.
दिल्ली – पुतिन का सबसे बड़ा संकट! प्राइवेट आर्मी वैगनर ने की बगावत, मॉस्को की सड़कों पर उतरे टैंक
