हजीरा चौराहे पर एक दिन पूर्व आत्मदाह का प्रयास करने वाले गैंगस्टर राहुल राजावत पर पुलिस प्रशासन द्वारा एनएसए की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है उसके अन्य साथियों पर भी धारा 151 शांति भंग की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है आरोपियों ने हजीरा चौराहे पर विगत रोज जमकर उत्पात मचाया था. दरअसल हजीरा इलाके में रहने वाला गैंगस्टर राहुल राजावत कुख्यात अपराधी है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास जैसे सनसनीखेज अपराध दर्ज हैं। वह लंबे समय जेल में रहा, इस समय जेल से बाहर है। पुलिस बीते रोज उसकी तलाश में उसके घर पहुंची। उसके घर पर दस्तक दी तो वह पुलिस को धक्का देकर भाग गया। घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग उसने इंटरनेट मीडिया पर वायरल की। साथ ही पोस्ट लिखी, जिसमें उसने ग्वालियर पुलिस के खिलाफ पोस्ट लिखी। इसमें उसने पुलिस पर आरोप लगाए और आत्महत्या की धमकी दी। उसने हजीरा चौराहे पर बीते रोज दोपहर 12 बजे आत्महत्या करने की धमकी दी थी। पुलिस पहले से यहां तैनात थी। जैसे ही वह आया तो यहां उसकी घेराबंदी कर ली। उसे पकड़ लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल राजावत और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने इस पूरे मामले में गैंगस्टर राहुल राजावत पर एनएसए की कार्रवाई की है और उसके सभी पकड़े गए साथियों पर शांति भंग की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है. बाइट,,, विजय सिंह भदोरिया सीएसपी
Posted inMadhya Pradesh