जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर आज आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय से मुलाकात की। इस दिन विधायक हरेराम सिंह ने जामुड़िया के 13 वार्ड की विभिन्न समस्याओं के साथ इलाके के विकास कार्यों पर चर्चा की गयी। जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि हर वार्ड में सड़क से लेकर पेयजल की समस्या है। लेकिन वार्ड नंबर 8 में पेयजल की सबसे अधिक समस्या है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने मेयर से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की व्यवस्था की जायेगी। इसके साथ विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भी मेयर विधान उपाध्याय से बातचीत हुई है। वही जामुड़िया में पानी की समस्या को लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र में 13 वार्ड हैं,जिनमे से 4 वार्डो मे पीएचई लाईन से पानी आता है और बाकी वार्डों में पीएचई कनेक्शन नहीं है। बाकी के 9 वार्डों में आसनसोल नगर निगम पानी मुहैया करवाता है पानी की कमी होने से लगातार टैंकर के माध्यम से इन इलाकों में पानी मुहैया करवाया जा रहा है बहुत जल्द ही पाइपलाइन का कार्य शुरू हुआ है और घर-घर पानी पहुंच जाएगा आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में पानी की कोई समस्याएं नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जामुड़िया क्षेत्र के विभिन्न समस्याओ के साथ इलाके की विकाश हो सड़क परिवहन एवं अन्य सुविधाओं को लेकर भी विधायक हरेराम सिंह से बातचीत हुई है।और मेयर ने कहां कि इन समस्याओ को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
Posted inWEST BENGAL