रोजगार न मिलने से परेशान शिक्षित बेरोजगारों ने प्रदेश कांग्रेस बेरोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविल चौरे के नेतृत्व में 23 जून को विरोध प्रदर्शन किया गया। युवा शिक्षित बेरोजगार को नौकरी नहीं मिलने पर बेरोजगार प्रकोष्ठ के विरोध प्रदर्शन में पढ़े लिखे युवाओं ने पकोड़े तलकर विरोध जताया व जिलाध्यक्ष गोविल चौरे ने कहा कि देश में मोदीजी और प्रदेश में शिवराज जी की सरकार है, जिन्होंने देश और प्रदेश के युवाआं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार नहीं मिलने से परेशान है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, देश और प्रदेश का सबसे बड़ा मुद्दा है, आज लाखों शिक्षित बेरोजगार, रोजगार की तलाश में है, रोजगार नहीं होने से पढ़े-लिखे शिक्षित युवाओं का बेरोजगारी ग्राफ बढ़ रहा है, सरकारें दावे करती है कि वह नौकरी दे रही है लेकिन यह दावा बढ़ती बेरोजगारी के सामने खोखला नजर आता है। बरसते पानी में इस विरोध प्रदर्शन में बेरोजगार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंल चौरे, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी, चिकित्सीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ. अमर बिसेन पार्षद प्रवीण मदनकर,सोनू मानेश्वर, घनश्याम हरिनखेड़े, लांजी ब्लॉक अध्यक्ष संदीप राहंगडाले, पराग चौहान सहित अन्य युवा शिक्षित बेरोजगार साथी मौजूद थे। बालाघाट (मध्यप्रदेश)
Posted inMadhya Pradesh