स्थान झरिया बनिया हनुमानगढ़ी तीन नंबर। रिपोर्टर आशीष कुमार 9304740034 कैमरामैन सौरभ गिरी। आज झरिया बनियाहीड नंबर तीन हनुमानगढ़ी में भगवान श्री हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी मात्रा में श्रद्धालूओं का भिड उमड़ पड़ी साथ ही झरिया फुलाडी बाग शिव मंदिर से सभी श्रद्धालु कलश में जल भरकर कलश यात्रा बजे के साथ निकले और बनियाहीड तीन नंबर में हनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ महायज्ञ भी करवाया जा रहा है जिसमें उपस्थित नवल किशोर पांडे, दुर्ग बावरी सकलदेव भुईया,शंकर पांडे और काफी दूर-दूर से लोग कलश यात्रा में भाग लेने आए हैं।
Posted inJharkhand
झरिया – आज झरिया बनियाहीड नंबर तीन हनुमानगढ़ी में भगवान श्री हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर…
