गौरतलब हो कि पूर्व में जिब्राइल के द्वारा नगर पालिका जुन्नारदेव के वार्ड क्र 9 की कार्यकर्ता मंजू पवार की शिकायत की गई थी शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई थी कि एक्सपायरी डेट का टी एच आर पैकेट दिया गया, जब कार्यकर्ता का रिकॉर्ड की जांच की गई तब उसके रजिस्टर में जिब्राइल की पत्नी को 11/5/ 2023 को टी एच आर दिया गया शिकायतकर्ता ने 19 जून को कार्यालय में शिकायत कियाl आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बात करने पर उन्होंने कहा कि यदि शिकायतकर्ता की पत्नी को एक्सपायरी डेट का एच आर का पैकेट दिया गया अगर कार्यकर्ता द्वारा उसे एक्सपायरी डेट का सीएचआर दिया गया था तो उसी समय उनके द्वारा शिकायत क्यों नहीं की गई l जांच के दौरान वार्ड 9 की उपस्थित महिलाओं से भी इस संदर्भ पर जानकारी ली गई , क्या आप लोगो में से किसी को भी एक्सपायरी का टी एच आर दिया गया तो उन सभी महिलाओं के द्वारा कहा गया कि हमें कभी भी एक्सपायरी डेट का टी एच नहीं दी जाती , वार्ड की सभी हितग्राही महिला द्वारा यह भी बताया गया कि हमारे बच्चों को प्रतिदिन मेन्यू अनुसार नाश्ता भोजन प्राप्त होता है एवं मंगलवार को हम सभी हितग्राही महिला को खाना मिलता है l
Posted inMadhya Pradesh