बड़वाह विधान के बेडिया में पत्रकार भवन के आधे अधूरे निर्माण कार्य की चिंता किसी को नही है। बेड़ियां में पत्रकार भवन के। निर्माण में ग्राम पंचायत बेड़ियां ध्यान नही दे रही है। काफी लंबे समय के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है। पत्रकारों को बैठने के लिए जगह नहीं है। जनता की बात को शासन प्रशासन तक पहुंचने मे समस्या आ रही है। अधुरे पत्रकार भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से पत्रकारों ने नाराजगी जताई है। भवन में सीमेंट की 15 बोरी खराब हो गई है। लेकीन कोई ध्यान नही दे रहा है। तभी पत्रकार राजेन्द्र नामदेव, दिलीप बिरला और पंकेश पटेल ने बेड़ियां पंचायत सचिव रामचंद्र बिरला को अधूरे पत्रकार भवन निर्माण की चर्चा की तो उन्होंने बताया की 4 दिन में काम शुरू हो जाएगा। और जो सीमेंट रखी है वो तहसील कार्यालय बन रहा था उसकी है। लेकिन तहसील कार्यालय की सीमेंट है तो तहसील कार्यालय में रखी होना चाइए। पत्रकार भवन में क्यू रखी। पत्रकार भवन में दरवाजे भी नही है फिर वहां केसे रख सकते है। नायब तहसीलदार बेड़ियां से जब बात। हुई तो उन्होंने बताया की तहसील कार्यालय की सीमेंट नही है अगर होती तो ठेकेदार वापस ले जाता या तहसील कार्यालय में रखी होती है। पत्रकार भवन का निर्माण कार्य सोमवार तक शुरू नही हुआ तो धरना दिया जायेगा।
Posted inMadhya Pradesh