राज्य में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री व दुर्गापुर पूर्व के विधायक प्रदीप मजूमदार के नेतृत्व में गुरुवार को दुर्गापुर के दार्जिलिंग मोड़ के पास एक निजी होटल में पश्चिम बर्दवान जिला के कांकसा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ बैठक की। इस दौरान पश्चिम बर्दवान तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह पांडेबेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, गलसी के विधायक नेपाल घुरूई मुख्यरूप से उपस्थित थे। इस दिन पार्टी की बैठक में तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं को होने वाले पंचायत चुनाव में एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार किस तरह घर-घर जाकर प्रचार करेंगे, इस पर विस्तृत चर्चा हुई। पंचायत चुनाव में केंद्रीय बल की तैनादी के प्रश्न के उत्तर में राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि पिछले चुनाव में पूरे बंगाल मे अशांति जैसा माहौल था। कई जगहों पर आम लोगों पर गोलीबारी और हत्या होते देखी गई थी।उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा में जब वह दुर्गापुर पूर्व विधानसभा से चुनाव लड़ रहे थे तब उस समय उन्होंने केन्द्रीय बलों की विचित्र दुष्टता देखी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि केंद्रीय बल है या राज्य पुलिस,क्योंकि यहां लोग माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा किए गये विकास कार्यों को देख कर वोट करेंगे तो इस लिए वोट के नतीजे में कोई बदलाव नहीं होगा। मंत्री प्रदीप मजूमदार उन्होंने दावा किया कि आगामी पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे। वही इस बैठक के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कांकसा के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन मे प्रचार-प्रसार और दिवार लिखने का कार्य आरम्भ किया गया।इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने कांकसा मोल्ला पारा में एक चुनावी पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।
Posted inWEST BENGAL