14 जून बुधवार को पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी सेलकर्मी व कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय (45) को उनके कार्यालय में दिनदहाड़े दो अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। फायरिंग के दौरान होटल संचालक राज किशोर सिंह को भी पेट में गोली लगी। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजकिशोर सिंह का 9 दिनों तक इलाज चला। लेकिन ज्यादा खून बह जाने और ईलाज में देरी होने की वजह से इन्फेक्शन हो जाने की वजह से आखिरकार अस्पताल में उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि अब आम जनता का पुलिस प्रशासन से धीरे धीरे भरोसा उठता ही जा रहा है।अपराधी बेखौफ घटना अंजाम दे रहे और प्रशासन मुख्य अपराधी को पकड़ने में नाकाम दिख रही हैं ।प्रवीण राय की हत्या का 9 दिन बीत गया है और अपराधी , षडयंत्रकर्ता अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।अभी तक पुलिस द्वारा यह साफ नहीं हो पाया हैं की हत्या वर्चस्व, रंगदारी या आपसी रंजिश में की गई। राजकिशोर सिंह के मौत की खबर मिलते ही अंगिका समाज के लोगो में मातम पसरा हुआ है। राजकिशोर बिहार राज्य के जमुई जिले के गुलनी कुसहा के रहनेवाले थे ।लोगो का कहना हैं कि एकमात्र वे अपराधियो से लड़ते हुए साहस का परिचय दिया और बीरता को प्राप्त हुए ।
Posted inJharkhand