जय किसान , जय हिंदुस्तान यह नारा है अशोक सिंह जी का जी हां अशोक सिंह का हाथ किसान भाइयों के साथ किसानों के उत्थान के लिए , उनकी आय बढ़ाने के लिए , उनकी मेहनत की सही किम्मत दिलाने के लिए अशोक सिंह उठाएंगे कई कदम इसी क्रम में धनबाद(DHANBAD) | बुधवार को ऑर्गेनिक तरीके से उत्पादित टमाटर से बने बिना लहसुन- प्याज के टोमैटो कैचप का लोकार्पण सांसद पशुपति नाथ सिंह ने किया. धनबाद के किंग्स ऑर्गेनिक ने विशेष रुप से यह कैचप तैयार किया है. वैसे, ऑर्गेनिक तरीके से उत्पादित टमाटर से बना यह कैचप देश का पहला प्रयास बन गया है. कैचप की लॉन्चिंग पहली बार पिछले साल झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सहित महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह और अन्य लोगों ने किया था. उसके बाद से ही यह रफ्तार पकड़ लिया है और धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. धनबाद के वरीय कांग्रेस नेता सह समाज सेवी अशोक कुमार सिंह, जिनकी फितरत ही रही है, लीक से हटकर सोचना और काम करना , उन्हीं की यह योजना और परियोजना “ब्रेन चाइल्ड” है. इसे आगे बढ़ाने के लिए जी जान से जुटे हुए है. मकसद सिर्फ कैचप बनाना और बेचना नहीं है, बल्कि इसका असली मकसद है धनबाद के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध और ताकतवर बनाना है. आप पार्टी के प्रदेश संयोजक डी एन सिंह . गुजराती समाज के अध्यक्ष किरीट चौहान , पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा , जिटा अध्यक्ष राजीव शर्मा , विशिष्ट अतिथि धनबाद जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद चौधरी, तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने अशोक सिंह के इस देश हित ,किसान हित, और रोजगार हित में उठाए गए साहसिक कदम की सराहना करते हुए भूरी भूरी प्रशंशा की
Posted inUncategorized