बताते चलें कि मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कटरी पीपलखेड़ा का है जहां पर साडे 5 बीघा जमीन भु माफियाओं ने अधिकारियों से सांठगांठ करके कब्जा कर रखा है जिसके पश्चात भूस्वामी प्रार्थना पत्र के माध्यम से माननीय जिलाधिकारी महोदय माननीय सहायक अभिलेख अधिकारी महोदय वह तहसील दिवस और थाना दिवस बराबर पत्र के माध्यम से अवगत कराया 2021 में पैमाइश का आदेश हुआ और टीम गठित हो गई इसके बाद में कोई भी अधिकारी पैमाइश करने नहीं गया फिर पुणे 2022 में टीम गठित की गई और कोई अधिकारी पैमाइश करने नहीं गया इसके बाद में भूस्वामी लोग माननीय कमिश्नर महोदय व जिलाधिकारी महोदयबी को पाथना प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया जिस पर सहायक अभिलेख अधिकारी ने 2023 में पैमाइश करने का आदेश पारित किया और साथ में पुलिस बल के साथ मौके पर कब्जा देने के लिए भी आदेश प्रदान किया गया परंतु भू माफिया राम लखन निवासी जब्बू पुरवा सतनू पीपरखेड़ा आदी लोगों ने बिना भू स्वामित्व के जबरन कब्जा कर लिया है और इन लोगों का इतना आतंक है की अधिकारियों से साथ गाठ होने की वजह से प्रार्थी गणों की पैमाइश नहीं हो पाती वहीं पीड़ित ने सभी मीडिया कर्मी से अनुरोध किया कि यह मामला शासन स्तर तक पहुंचाने का काम जरूर करें प्रार्थी गण लक्ष्मीकांत उर्फ राकेश व फैज मोहम्मद जिनकी जमीन साडे 5 बीघा खाता नंबर 722 ख 730 ख 624 ख 725 गा कुल रकबा 1 ,3000 हेक्टेयर ग्राम सभा पीपलखेड़ा में स्थित है
Posted inuttarpradesh