सीएम राइज स्कूल पचमढ़ी के खेल मैदान पर हुई मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता। जिसका शुभारंभ डी पीआई भोपाल से पधारे शैलेश शुक्ला एवं संभागीय क्रीड़ा अधिकारी गजेंद्र सुुराजिया ने किया एवं ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर( फुटबॉल) का विधिवत समापन किया गया। समापन का मुख्य आकर्षण इंदौर टीम और पचमढ़ी टीम के बीच खेला गया।, जिसमें दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें पचमढ़ी टीम 2.0 से विजयी रही। इंदौर की टीम को गोल्ड मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । पचमढ़ी टीम को विजेता ट्राफी प्रदान की गई । शिविर में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र ,मेडल व ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया । खेल शिक्षक संतोष यादव द्वारा रेफ्री शुभम जगत को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में प्राचार्य श्री मनीष गुप्ता, शिक्षक आर एन श्रीवास, ज्योति यादव, किशन उइके,पूजा साहू, संगीता साहू ,पल्लवी साहू, राकेश यादव, सरिता धूत, प्रीति साहू, धर्मेंद्र पांसे, मनीष ,कौशल व पचमढ़ी के नागरिक और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh