संवाददाता रामेश्वर यादव बल्देवगढ़ मध्य प्रदेश
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अपने पति को देखकर हुई भावविभोर, आंखों से छलके आंसू
मैं भी पूर्व मुख्यमंत्री की बहु हूं मैने बदला ले लिया – उमिता राहुल सिंह (नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष)
टीकमगढ़ जिला पंचायत के चुनाव काफी गहमागहमी के बाद चुनाव संपन्न किए गए चुनाव में खरगापुर विधायक की पत्नी उमिता राहुल सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनी गई है उमिता राहुल सिंह से पूछा गया कि आप का मुकाबला पूर्व मंत्री की पत्नी से था उमिता सिंह द्वारा कहा गया कि यह उनके लिए यह मायने नहीं रखता क्योंकि वह भी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की बहू है या यह भी कह सकते हैं कि उनके द्वारा बदला भी ले लिया गया दरअसल 2008 विधानसभा चुनाव के दौरान उमा भारती जनशक्ति पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ रही थीं और पूर्व मंत्री ने उमा भारती को चुनाव हराकर जीत हासिल की थी और आज उमा भारती की बहू उमिता राहुल सिंह ने पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह की पत्नी सुषमा सिंह को हराकर विजय हासिल की है वहीं उपाध्यक्ष के रूप में श्याम रतन भक्ति तिवारी को चुना गया है परिणाम आने के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है और जिले के तीनों विधायक जतारा विधायक हरिशंकर खटीक, टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, खरगापुर विधायक राहुल सिंह एक साथ जनता के साथ खुशियां मनाते नजर आ रहे हैं कलेक्ट्रेट के सामने ढोल नगाड़ों पर जहां कार्यकर्ता झूम रहे हैं वहीं तीनों विधायक उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं इसी दौरान टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी द्वारा कहा गया कि टीकमगढ़ जिले की जनता को अताताई के आतंक से छुटकारा मिला है उनके द्वारा अनुज राहुल सिंह से काफी उम्मीदें लगाई गई थी और उनके द्वारा जीत हासिल कर उनकी उम्मीदों को पूरा किया गया है जिले की जनता को अताताई से छुटकारा मिला है यह जनता की जीत है।
बाइट 1उमिता राहुल सिंह (नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत अध्यक्ष )टीकमगढ़
बाइट 2 भक्ति तिवारी निर्वाचित जिला पंचायत उपाध्यक्ष टीकमगढ़