अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सूर्या हाइलैंड सिटी के सदस्यों के साथ पर्यावरण मित्रों ने किया योगाभ्यास योग दिवस को सफल बनाने हेतु, सूर्य हाइलैंड सिटी में सभी ने योगाभ्यास किया जिसमें योग की विभिन्न मुद्राओं को आत्मसात करते हुए उनके लाभ को जाना एवं अपने दिनचर्या में उसे उतारते हुए अपने स्वस्थ एवं निरोगी काया की कामना की, साथ ही निरोगी काया और स्वच्छ वायु के लिए पर्यावरण अत्यंत अनिवार्य है इस पर चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण हेतु प्रयासरत रहने का प्रण लिया कार्यक्रम में उपस्थित कवयित्री एवं पर्यावरण मित्र सदस्य सुधा राजस्वी मिश्रा जी ने कहा कि हम सबने यह ठाना है भारत को रोग मुक्त बनाना है करके तन मन को संयमित जीवन को धन्य बनाना है,,,,, करें योग रहें निरोग कहा हम सब तभी निरोग रख सकते हैं जब हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो,और सबसे अपील की ,आप सब पर्यावरण संरक्षण में बढ़ चढ़कर आगे आए
Posted inJharkhand