आज सुबह एनएच धपरी मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने धपरी की रहने वाली कौशल्या देवी की दर्दनाक मौत हो गई, ट्रक चालक सिर्फ अपनी रफ्तार देख रहा था महिला को घसीटते हुए कुछ दूर जाकर ट्रक के चक्के के बीच में फस गई, ट्रक के चपेट में आने से कौशल्या देवी की एक बेटी की हाथ भी टूट गई, कौशल्या देवी की दो बच्चे हैं, एक लड़का 16 साल का, इस बच्ची का हाथ टूटा है उस बच्ची का उम्र 12 साल है, कौशल्या देवी के पति का नाम महेश मंडल, महेश मंडल आंख से कमजोर है उसे दिखाई नहीं पड़ता है, मृतक कौशल्या देवी के ननंद का कहना है कि मेरा भाई गरीब है एवं इसे दिखाई नहीं पड़ता है इसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं अनाथ हो गया है इसका सहारा कौन होगा, इसलिए सरकार से विनती है इस दोनों बच्चे को न्याय मिले एवं हमारे भाई को मुआवजा मिले, सुबह 8:00 बजे से ही खबर लिखे जाने तक झाझा प्रशासन जाम हटाने में नाकामयाब रहे, घटना के तुरंत बाद जिला परिषद धर्मदेव यादव, राजद नेता राजेंद्र यादव, भारतीय मीडिया फाउंडेशन के बिहार इकाई प्रवक्ता गौरव सिंह राठौर जाम हटाने के लिए लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं, सभी लोग एसपी/डीएम आने का मांग कर रहे हैं, आए दिन गांव धपरी मैं ट्रक वाले ने धक्का मार दिया था आज कितनी जिंदगी मौत के बीच जूझ रहा है, जिला परिषद धर्म यादव ने कहा कि सरकार व्यवस्थाएं दी है, फिर भी इतनी बड़ी लापरवाही आखिर क्यों प्रशासन सजग नहीं है लापरवाह है, ग्रामीण क्षेत्र होने के नाते ब्रैकेटिंग होनी चाहिए थी परंतु प्रशासन द्वारा नहीं लगाई गई जब कोई दुखद घटना होती है तो प्रशासन सोचने लगती है, झाझा में तेज रफ्तार का कहर जारी है जमुई जिला प्रशासन शासन इन लापरवाह ट्रक बालू माफिया पर, ओवरलोड ट्रकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है,
Posted inBihar