ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में 16 जून से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय से एक जागरुकता वैन को रवाना किया गया। इस वैन का उद्देश्य आसपास के ग्रामीणों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की उचित जानकारी देते हुए उन्हें प्लास्टिक के उपयोग से बचने हेतु जागरूक करना रहा। ग़ौरतलब है कि इस जागरूकता वैन को कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के दौरान कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसी कड़ी में आसपास के गाँवों के निवासियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली हानि और इससे बचाव के उपायों की जानकारी देकर सभी को सचेत करने के उद्देश्य से इस जागरूकता वैन को रवाना किया जा रहा है जिसके साथ क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री अभिरूप बासु और क्षेत्रीय सामुदायिक विकास अधिकारी श्री ज्योति प्रसाद बोरी स्थानीय ग्रामों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Posted inWEST BENGAL