जमुई – भाजपा सरकार के 9 साल बेमिसाल विशाल जनसभा- बिहार को बचाना है तो एकजुट होना होगा- विजय सिन्हा

झाझा-भाजपा के 9 साल बेमिसाल के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से आयोजित हो रहे कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन क्लब में मंगलवार को भाजपा की ओर से जनसभा कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि में पूर्व सांसद राज्यसभा आरसीपी सिंह,डाॅ.नीरज साह उपस्थित हुये।इसके अलावे पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह,महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष कंचन देवी,बेगूसराय भाजपा प्रभारी विकास प्रसाद,जिला प्रभारी रोहित पांडेय,भाजपा नगर अध्यक्ष सूरज सिंह,प्रखंड अध्यक्ष कृष्णनंदन सिंह,राजेश कुमार,विजय अग्रहरी,नरेश यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोग कार्यक्रम में शिरक्त किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सरकार का 9 वर्ष का सफर पूरा किया।जिसमें कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया।आज 21वीं सदी में भारत ने वह उपलब्धि प्राप्त किया जो पहले नही था।पीएम ने स्वामी विवेकानंद,पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनो को पूरा करने का काम किया।पीएम के शासन काल में 21 वीं सदी विश्वगुरू बन रहा है।उन्होनें महागठबंधन पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुये कहा बिहार को फिर से जंगल राज्य में भेजने का काम सीएम नीतीश कुमार ने किया है।अगर बिहार को बचाना है तो लोगों को एकजुट होना होगा तभी बिहार का अस्तित्व बच पायेगा।विशिष्ट अतिथि ने कहा कि एक समय था जब भारत को लोग कमजोर समझते थे लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशों में शांति का पैगाम फैलाया जिसके कारण भारत की लोकप्रियता पूरे देश में फैली हुई है।बिहार में रोजगार देने की बात सीएम और डिप्टी सीएम के द्वारा किया जा रहा है लेकिन उनका यह खेल बिहार के लोग जान चुके है।बिहार के लोग इन चाचा भतीजा से नही ठगने वाले है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *