घुवारा – ग्राम पंचायत प्रतापपुरा में बिजली व पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

घुवारा – ग्राम पंचायत प्रतापपुरा में बिजली व पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

बड़ामलहरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचातय प्रतापपुरा में आज भी स्वतंत्रता के 75 वर्ष बाद भी ग्राम वासी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे है। आजादी के बाद ग्राम का विकास तो हुआ है लेकिन शहर सहित ग्रामीण अंचल के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जिले के कई क्षेत्र में आज भी आवागमन, बिजली, पेयजल एवं संचार सुविधा सहित अनेक समस्याएं बनी हुई है। खासकर वनांचल क्षेत्रों में विकास नहीं हो पाए है विकासखण्ड बड़ामलहरा मुख्यालय की दूरस्थ ग्राम पंचायत प्रतापपुरा हरिजन बस्ती के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे है! प्रतापपुरा एक माह से अंधेरे में डूबा हुआ है। बिना बिजली के ग्रामीणों को न केवल परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनमें बिजली विभाग के खिलाफ काफी रोष देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक माह से हम सभी ग्राम वासी बिजली के लिए परेशान हैं, लेकिन बिजली मुहैया करवाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इससे बिजली को लेकर उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं, बिजली विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अगर मेरे गांव में जल्द से जल्द लाइट की समस्या का समाधान नहीं होते तो हम सभी ग्रामीण आंदोलन करेंगे और आने वाले चुनाव में मतदान का वहिष्कार करेगे।मेरा यहां का कोई भी नागरिक वोट डालने नही जायेगा और ना ही मतदान केन्द्र खुलने देगे स्थानीय ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ताओ का कहना की बिजली विभाग व प्रशासन से यही गुहार है कि जल्द ट्रांसफार्मर की मरम्मत करवाकर बिजली आपूर्ति बहाल करवाई जाए, ताकि बिजली की जो समस्या ग्रामीणों के समक्ष एक माह से बनी हुई है वह दूर हो सके। उन्होंने कहा कि आज के समय में बिना बिजली के लोगों का काम नहीं चलता, फिर भी विभाग लापरवाह बना हुआ है प्रतापपुरा में पीने के पानी के लिए तरस रहे ग्रामवासी ग्रामवासियों का कहना है कि मेरे गांव में पीने के पानी की पिछले कई वर्षों से किल्लत है। वह विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण पानी की बूंद बूंद को तरस रहे जिस कारण पानी की भारी समस्या बनी हुई है है। यहां के लोग पीने के पानी दूरदराज से लेकर आते हैं इस प्रकार की समस्या को सहन न करते हुए ग्राम के सभी छोटे छोटे बच्चे माताएं बहनें सभी लोगों ने एक जगह जन चोपाल लगाकर जमकर रोष व्याप्त किया और मतदान का वहिष्कार वा बोट न डालने के नारेबाजी की इस मौके पर शन्तराम,अहिरवार,धन प्रसाद प्रसाद,अहिरवार,गुलिया अहिरवार ,पप्पू अहिरवार घसीटा अहिरवार,सरेला अहिरवार चतरू अहिरवार ,राजेश अहिरवार,चतरू अहिरवार,सुनुलाल,अहिरवार नखादिया,अशीष,अहिरवार, सन्तोष,अहिरवार,महेन्द्र अहिरवार,जायादीन,अहिरवार सहित सभी ग्रामीण शामिल रहे इनका कहना है आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है, मैं अभी ओआईसी से बात कर ट्रांसफार्मर जल्दी ही रखवाता हूं ताकि ग्रामीणों को बिजली से परेशान ना हों सके। विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी बड़ामलहरा मुझे मामले की जानकारी पहले है,मेरे द्वारा सुधार कार्य शुरू कर दिया गया और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *