देश में नफरत छोड़ो भारत जोड़ो और मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 19 जून को 52 वां जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में कांग्रेसियों द्वारा बालाघाट नगर में केक काटकर व हनुमान मंदिर में उनकी दीर्घायु कामना कर एवम बूढ़ी अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कर मनाया गया । इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी, प्रदेश सचिव भीम फुलसुंघे, अल्लारक्खा, शेषराम राहंगडाले, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी, दीपक रंगारे, केवलसिंसह झारिया, नरेन्द्र मेश्राम,मकसूद खान, धर्मेन्द्र बोपचे, दयाल वासनिक, सौरभ लोधी, सोनु मानेश्वर, गोविल चौरे, शमीर सिद्धीकी, शाबिर मंसुरी, शहबाज खान, नीटु कौशल, पार्षद प्रवीण मदनकर, सचिन पांडे, सोनु शुक्ला, सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Posted inMadhya Pradesh
बालाघाट – कांग्रेसियो ने मनाया कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 52वा जन्मदिन।
