मप्र पुलिस द्वारा संपूर्ण प्रदेश में एक अभियान चलाया जा रहा है जिसका नाम है मैं हूं अभिमन्यु जिसके तहत महिला संबंधी अपराधों और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए जिलेवार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य यह अभियान ग्वालियर के महाराज बाड़ा पर भी आयोजित किया गया जिसमें अभिमन्यु को शुभंकर मानते हुए समाज में महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अपराधों के प्रति सजग रहने और उन पर कड़ाई बरतने के लिए लोगों को शपथ दिलवाई गई साथ ही घरेलू हिंसा और महिलाओं के अधिकारों से जुड़ी जानकारी साझा की इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्वालियर डीआईजी कृष्णावेणी देशाबतु रहीं वहीं एसएसपी राजेश सिंह चंदेल, आईपीएस विदिता डागर ,डीएसपी हिना खान, मुख्य तौर पर मौजूद रहीं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है…यह लाइन भी जोड़ लेना
Posted inMadhya Pradesh