एनजीटी के रोक के बावजूद भी दामोदर नदी किनारे अवैध घाटों से जारी हैं अवैध बालू का खनन और चोरी का खेल* झारखंड राज्य के कोयलांचल में एनजीटी के रोक के बावजूद भी सुदामदीह दामोदर नदी घाट सहित जिले के अन्य घाटों से धड़ल्ले से जारी हैं बालू अवैध खनन और तस्करी का खेल। अभी एक दो दिन पूर्व ही सुदामडीह थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के पास दो बालू लदा ट्रैक्टर खनन विभाग ने जब्त किया और कानूनी कार्रवाई , जुर्माना हेतु स्थानीय थाना को सोपा था । बताते चलें कि नंदा ,धर्मेंद्र, भोलवा, अकरमवा का इससे पूर्व भी बालू लदा ट्रैक्टर को झरिया सीओ ने जप्त किया था और एक सप्ताह पूर्व ही गौशाला ओपी क्षेत्र के दो कुख्यात बालू तस्कर मोहम्मद अकरम और भोला गोराई को जेल भेजा था। सरकारी काम में बाधा, गाली गलौज और माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। बताते चलें कि सुदामडीह में बालू तस्करों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि दिनदहाड़े बड़े पैमाने पर ठेकेदारों को बालू आपूर्ति करने हेतु अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को काफिला में लेकर गैंगस्टर स्टाइल में चलते हैं। झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा का नाम सुनते और क्षेत्र में उनके दौरा की खबर मिलते ही झरिया अंचल में बालू तस्करों द्वारा तुरंत मुख्य सड़क पर सरकारी गाड़ियों का रेकी करने लगते हैं और अपने-अपने अवैध खनिज संपदा से लदे या खाली वाहनों को जंगल झाड़ियों में छुपा देते हैं। धनबाद उपायुक्त जिला खनन विभाग और झरिया जिला अधिकारी को बालू तस्करी , अवैध बालू खनन, भंडारण, ऊंचे दामों पर ग्राहकों, ठेकेदारों को बिक्री की लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं खनन विभाग और झरिया सीओ द्वारा कारवाई भी होती हैं फिर बालू चोरी का अवैध खेल शुरू हो जाता हैं ।
Posted inJharkhand