बैद्यनाथ बिहार के सभागार में किया गया मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड के युवा नया जोश के साथ सरकार के साथ दिख रही है बड़ी तादाद में युवा झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर मुखातिब हो रहा है। सरकार की उपलब्धियां देखकर युवा प्रभावित है। जहां-जहां झामुमो का संगठन कमजोर था आज वहां संगठन काफी मजबूत है। देवघर जिला में भी संगठन काफी मजबूत हो गया है। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल लग गए हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा भी तैयारी में जुट गई है।गोड्डा लोकसभा सीट से महागठबंधन के द्वारा सशक्त प्रत्याशी को उतारा जाएगा जिसे जीत दिलाई जाएगी झामुमो जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि आज की सभा में उपस्थित युवाओं की भीड़ से यह स्पष्ट हो गया है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों से युवा काफी प्रभावित हैं। सरकार की नीति और उपलब्धियों से युवा काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी प्रखंडों में भी सम्मेलन कराए जाएंगे एवं घर-घर में झारखंड मुक्ति मोर्चा का झंडा देखने को मिलेगा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल चंद्र स्वागत भाषण देते हुए कहा कि युवा मोर्चा देवघर में पहले भी मजबूत था और अभी भी मजबूत है और आने वाले दिनों में और भी मजबूत होगा।
Posted inJharkhand