बिहार के आरा में महज 50 रुपए की चोरी के आरोप में एक टोलकर्मी की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. टोल प्लाजा के ही हरियाणवी बाउंसरों पर कर्मचारी को.पीट-पीटकर मार डालने का आरोप है साथ ही इस मामले को कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और हरियाणा के पहलवानों के विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है. मृतक के पिता का दावा है कि हर.कि हरियाणा के लोगों ने चोरी का आरोप बनाकर बेटे को मारा गया है. दर्जनों की संख्या में लोग झाड़ू में लगे प्लास्टिक के डंडे से टोलकर्मी को बुरी तरह पीट रहे हैं इस दौरान पीड़ित टोल कर्मी अपनी जान बख्शने की रहम की भीख मांग रहा है
Posted inBihar
आरा – UP के टोलकर्मी की बिहार में हत्या
