Attent-input desk
लोकेशन-सिद्धार्थनगर यूपी
रिपोर्टर-नियामतुल्लाह
मोo-9451119363
स्लाग-हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
एंकर-सिद्धार्थनगर जिले की एस ओ जी, सर्विलांस, कपिलवस्तु व मिश्रौलिया थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । इनके संयुक्त कार्रवाई में कई जिलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर, टॉप 10 अपराधी सूरज पटवा को उसके एक साथी अनिल विश्वकर्मा के साथ गिरफ्तार किया गया है ।इनके पास से पुलिस ने 1 अदद पिस्टल 32 बोर (कंट्री मेड),3 जिंदा कारतूस,6 अदद देशी तमंचा 315 बोर,और 2 चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पकड़े गए दोनों अपराधी सिद्धार्थनगर जिले के निवासी हैं। पुलिस की इस कामयाबी पर जिले के पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कपिलवस्तु थाने की पुलिस रूटीन के तहत वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी बीच उसको अनिल विश्वकर्मा एक मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया। पुलिस ने उससे जब पूछताछ की तो वह गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सका। चोरी की गाड़ी का पता लगते ही पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने टॉप टेन अपराधी सूरज पटवा का नाम बताया। अनिल के निशानदेही पर एसओजी सर्विलांस और मिश्रौलिया थाने की पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में सूरज पटवा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि सूरज पटवा के खिलाफ लूट व आर्म्स एक्ट के 14 से अधिक मामले सिद्धार्थनगर, बस्ती,गोरखपुर में दर्ज है। इन सभी जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी। एसपी ने बताया कि सूरज पटवा बिहार से कंट्री मेड पिस्टल और देशी तमंचे लाकर सिद्धार्थ नगर और आसपास के जिलों में सप्लाई करता था। पुलिस कप्तान ने बताया कि अभी कई लोग पुलिस के रडार पर हैं।
सिद्धार्थनगर से हमारे संवाददाता नियामतुल्लाह की रिपोर्ट
बाईट-अमित कुमार आनंद——-पुलिस अधीक्षक,सिद्धार्थनगर।