कांग्रेस इंटक प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेन्द्र पासवान ने बताया कि लगभग 15 दिनों से लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंद्रा 5 नंबर रेलवे पुल के नजदीक (जिसे रेलवे पॉल संख्या DK8/34 से देखा जा सकता है) बीसीसीएल के बंद पड़े भूमिगत खदान से बड़े पैमाने पर लोहे और केवल की चोरी की जा रही है चोरों के द्वारा उक्त स्थल पर मुहाने से मिट्टी को हटा कर रास्ता बनाया गया है। खदान में रस्सी के सहारे अपनी जान जोखिम में डाल कर नीचे खदान में उतरते हैं। इस भूमिगत खदान की भराई कर बंद कराया जाए तथा संबंधित संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाए। देश रक्षक विचार मंच के धनबाद जिलाध्यक्ष अमित कुमार ने बीसीसीएल के सीएमडी से आग्रह किया हैं की कॉलियरी के भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कारवाई करें जो इन कोयला ,लोहा चोरों को बीसीसीएल का अंडरग्राउंड नक्शा दिखा कर या जनकारी सुचना देकर उन्हें बताते हैं कि धरती के नीचे कहां कोयला है। इस मामले में उचित जांच कर एक कमिटी बनाई जाए और भ्रष्ट और दोषी अधिकारियों पर करी करवाई की जाए ।देश राष्ट्र संपति और झारखंड राज्य की मूल्यवान खनिज संपदा की लूट डकैती बंद किया जाए* ।
Posted inJharkhand