धनबाद में गैंगस्टर प्रिंस खान व्यापारियों, कारोबारियो को धमकी देकर बड़े पैमाने पर पैसे की वसूली कर रहा है इसके लिए प्रिंस खान के कई गुर्गे काम कर रहा है 6 महीने में इसके गुर्गे के द्वारा करोड़ो का लेनदेन हुआ है। इसका खुलासा रविवार को हुआ। एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता किया जिसमे बताया गया की फरार प्रिंस खान अपने गुर्गे से फायरिंग करवाकर और धमकी दिलवाकर पैसा वसूल रहा है इसमें सफेदपोस भी शामिल है। इसमें पुलिस की विशेष टीम ने एक महिला समेत 10 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक करोड़ रुपया नगद, पैसा लेनदेन के कई स्लिप और रजिस्टर भी बरामद हुआ है साथ ही एक देशी कट्टा तीन जिंदा गोली बरामद हुआ है। गिरफ्तार सद्दाम अंसारी पैसा पंहुचाने वाला मुख्य सरगना है जबकि इसकी पत्नी नर्गिश बानो पैसे का हिसाब किताब रखती हैं। साथ ही गैंग्स के मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद सद्दाम, खुर्शीद आलम, सिराज अंसारी, बाबर अहमद, मोहम्मद साजिद अंसारी, अमन कुमार वर्मा और संतोष कुमार गोस्वामी को भी गिरफ्तार किया गया है इसमें कई और लोगो को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। एसएसपी ने कहा की इससे प्रिंस खान आर्थिक रूप से कमजोर होगा। पुलिस की विशेष टीम में मुख्य रूप से डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडे, केंदुआडीह इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, केंदुवाडीह इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह, राजगंज थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार झा, सहित कई थाना प्रभारी शामिल थे।
Posted inJharkhand