यह कहानी दुनिया के उस सीरियल किलर की है, जिसकी उम्र सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जिस उम्र में बच्चे तीसरी चौथी कक्षा में पहुंचते हैं, उस एज में बिहार का एक बच्चा खौफनाक वारदात को अंजाम देने लगा। अपराध की दुनिया में वैसे तो तमाम कम उम्र के क्रिमिनल हुए, लेकिन बिहार के सुमित को दुनिया का सबसे छोटा सीरियल किलर माना जाता है। जब वह 8 साल का था, तब उसने कथित तौर पर तीन लोगों की हत्या कर दी। सुमित का जन्म 1998 में बिहार के बेगूसराय जिले के एक गांव में हुआ था। उसके माता-पिता बेहद गरीब थे। जब वह 7 साल का था, तब उसकी बहन का जन्म हुआ । वो साल 2007 था, जब बिहार के बेगूसराय जिले का एक गांव 2 मर्डर के बाद दहल उठा था। दो कत्ल के बाद जब तीसरा कत्ल हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो जो खुलासा हुआ, उसे सुनकर अफसर लेकर आम लोग दंग रह गए। *बच्चे ने किसका किया था पहला कत्ल? जानकारी के अनुसार, सुमित की चाची एक बार काम की तलाश में शहर गई थी। इस दौरान उसने अपने बच्चे को सुमित के माता-पिता के पास छोड़ दिया। एक दिन सुमित की मां राशन लेने बाजार चली गई तो चचेरे भाई और अपनी छोटी बहन की देखभाल की जिम्मेदारी सुमित की थी। सुमित के घर में जब कोई नहीं था तो वह अपनी चाची की बेटी और छोटी बहन को पीटता था, जब बच्चे रोने लगते थे तो उससे सुमित को मजा आता था। इसी बीच एक दिन उसने अपनी चाची के बेटे का गला दबा दिया जब उसकी मौत हो गई तो सुमित ने उसे बाहर ले जाकर घास के नीचे दबा दिया और घर लौट आया। *24 साल का हो चुका है नाबालिग हत्यारा। भारतीय कानून के तहत किसी नाबालिग को जेल नहीं भेजा जा सकता। उसे 18 साल की उम्र होने तक बाल सुधार गृह में रखा जाता है। सुमित के केस में जो मनो चिकित्सकों ने स्टडी की तो यह माना गया कि उसे ‘मानसिक विकार’ थे। हालांकि, वर्तमान वह कहां है ,यह स्पष्ट नहीं है। सुमित अब 24 साल का हो चुका है।
Posted inDelhi