विकास कुमार
मजदूर नेता के गिरफ्तारी का विरोध ।
बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र अंतर्गत गोलकडीह में चल रहे सीकेडब्ल्यू साइडिंग को बिना नोटिस दिए बंद कर देने के विरोध में आंदोलन पर पुलिस ने सिकंजा कसना शुरू कर दिया है । देर रात पुलिस ने मासस के जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान और सेंट्रल सेक्रेटरी सुरेश गुप्ता समेत पांच मजदूर नेताओं को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके विरोध में शुक्रवार को 6 नंबर और 9 नंबर साइडिंग को मजदूरों ने बंद कर दिया वही बेरा दोबारी पीओ कार्यालय के समक्ष बिसिकेयू के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया है । बता दें कि सीकेडब्ल्यू साइडिंग को बिना नोटिस दिए बीसीसीएल मैनेजमेंट ने बंद कर दिया जिससे 246 मजदूर बेरोजगार हो गए इस साइडिंग में यह मजदूर पिछले 30 साल से काम करते आ रहे हैं। इस आंदोलन को मसास बीसीकेयू और जनता मजदूर संघ यूनियन का समर्थन मिला है । वह गिरफ्तारी के बाद यूनियन के नेताओं ने गोलबंद होकर रणनीति तय की है और आंदोलन आगे जारी रखने की बात कही है सभी यूनियन के नेताओं ने इस गिरफ्तारी का विरोध जताया है।
Byte– सिलो पासवान — जनता मजदूर संघ।
Byte– बीसीकेयू — मजदूर नेता।
Bereau report Pankaj sinha Dhanbad