उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश और बिहार में जून की जानलेवा गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। यूपी के बलिया में बढ़ते तापमान और हीटस्ट्रोक के कारण 3 दिन में 54 लोगों की मौत हो गई तो वही, पटना में पिछले 24 घंटे में गर्मी से बीमार 35 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा बिहार के अन्य जिलों में भी 9 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बिहार के बांका ,जमुई ,जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा में भीषण हीटवेव की चेतावनी दी है। आरा में लू लगने से अब तक 10 से 12 लोगों की मौत हुई है। गर्मी के बीच बढ़ते तापमान और हीट स्ट्रोक से अस्पतालों में उल्टी-दस्त, बेहोशी और दम फूलने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है। वही, यूपी को भी भीषण लू और गर्मी से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। *पटना में 24 घंटे में 35 लोगों की मौत, 24 जून तक स्कूल बंद। पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर गर्मी से बीमार 35 लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग ने 19 जून तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी के कारण स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ा दी गई है। पटना में 24 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले 19 जून को स्कूल खुलने वाले थे। * बलिया में गर्मी से गई 54 लोगों की जान। यूपी के बलिया जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से मरीजों की संख्या तथा मरने वालों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गई है। 15, 16 और 17 जून यानी 3 दिन में फीवर, सांस फूलने आदि विभिन्न कारणों से करीब 400 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं। जिसमें 15 जून को 23,16 जून को 20 और 17 जून को 4:00 बजे शाम तक 11 यानी कुल 54 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Posted inDelhi