भारत को आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज करना है। केएल राहुल इस सीरीज के लिए टीम से नहीं जुड़ पाए हैं, ऐसे में देखना होगा पारी का आगाज रोहित के साथ कौन करता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में एक धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हुई है।
भारत और विंडीज के बीच सीरीज का आगाज त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इसके बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला सेंट किट्स में खेला जाएगा। सीरीज के अंतिम दो मैच अमेरिका के लॉडरहिल्स मैदान पर खेले जाएंगे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच विंडीज 10, 12 और 14 अगस्त को जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में खेलेगी। सभी मैचों से पहले 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाएगा।
Posted inSports